तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan 277 Runs) ने सोमवार (21 नवंबर) को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। जगदीसन ने लिस्ट ए यानी 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। जगदीसन ने 196.45 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 277 रनों की पारी खेली। देखें पूरा स्कोराकार्ड
लिस्ट ए में सबसे बड़ी पारी
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में जगदीसन ने एलिस्टर डंकन ब्राउन का रिकॉर्ड तोड़ा। ब्राउन ने साल 2002 में सर्रे के लिए खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ द ओवल में खेले गए मुकाबले में 160 गेंदों में 30 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 268 रनों की पारी खेली थी।