Shoaib Akhtar (Twitter)
लाहौर, 5 मई| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि देश की मौजूदा गेंदबाजों की पौध में नसीम शाह ऐसे युवा गेंदबाज हैं जो उनकी गेंदबाजी के जुनून और एटीट्यूड को दोहरा सकते हैं।
अख्तर ने कहा, "मौजूदा पौध में, मुझे लगता है कि नसीम शाह मेरे गेंदबाजी एटीट्यूड और जुनून को दोहरा सकते हैं। नसीम और मैं बेहतरीन आक्रामक गेंदबाजी जोड़ी बनते।"
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों से देश के पूर्व खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाड़ियों को मिलाकर एक जोड़ी बनाने को लेकर डिजिटल पेयर्स सीरीज लांच की है। इसी का जवाब देते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस ने यह बात कही।