भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2022 में शानदार आगाज़ किया है। इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों ने लड़ने का ज़ज्बा दिखाया लेकिन आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और टीम को छक्का लगाकर जीत दिला दी। पाकिस्तान बेशक ये मैच हार गया लेकिन इस मैच में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दुनिया को अपना दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
19 साल के नसीम शाह ने पहले ही ओवर में केएल राहुल को गोल्डन डक पर आउट करते हुए मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि, आखिरी कुछ ओवरों में उनका पैर चोटिल हो गया और वो दर्द से कराहते दिखे। फैंस को ऐसा लगा कि वो गेंदबाज़ी नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस बड़े मैच में अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।
नसीम अपने आखिरी ओवर में बुरी तरह से घायल नजर आ रहे थे और दर्द उन पर हावी होता दिख रहा था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आखिरी ओवर पूरा किया। नसीम के ज़ज्बे को पूरी दुनिया सलाम कर रही है और सब यही दुआ कर रहे हैं कि वो जल्दी से फिट हो जाएं ताकि बाकी मैचों में वो खेल सकें। नसीम की चोट पर अपडेट देते हुए बाबर ने भी उनकी तारीफ की।