Naseem Shah Injury Update: आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है जिससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। नसीम की शुरुआती जांच के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह आगामी वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच मिस करेंगे, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरे सामने आई हैं कि नसीम शाह पूरे वर्ल्ड कप से ही बाहर हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नसीम शाह की चोट जितनी लग रही थी उससे कई ज्यादा गंभीर है। दुंबई में हुए स्कैन और परीक्षणों के बाद यह पता चला है कि नसीम के दाएं कंधें पर गंभीर इंजरी हुई है। यही वजह है वह सिर्फ वर्ल्ड कप से ही नहीं बल्कि पूरे साल भर के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो सकते हैं।
इसका मतलब यह है कि नसीम शाह वर्ल्ड कप के अलावा दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं रह सकेंगे। इतना ही नहीं, वह आगामी पाकिस्तान सुपर लीग का भी हिस्सा होंगे यह बेहद मुश्किल है।