पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह ने 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू कर रचा इतिहास, बने ये 2 रिकॉर्ड
21 नवंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा पहले टेस्ट मैच में पाकिस्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को प्लेइंग इलेवन में...
21 नवंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा पहले टेस्ट मैच में पाकिस्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए सुर्खियों में बने हुए नसीम शाह ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। नसीम ने 16 साल 279 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।
Trending
इसके अलावा वह सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के हसन रजा है। रजा ने साल 1996 में 14 साल 223 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
अब देखना होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान में नसीम अपनी गेंदबाजी से क्या कमाल दिखाते हैं।