सौरव गांगुली का नासिर हुसैन ने ऐसा कहकर उड़ाया मजाक, जानिए
10 जुलाई। 13 जुलाई 2002 को नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में जिस तरह से भारत के जीतने पर टीशर्ट निकालकर जश्न मनाया था वो दृश्य आज भी हर किसी के जेहन
10 जुलाई। 13 जुलाई 2002 को नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में जिस तरह से भारत के जीतने पर टीशर्ट निकालकर जश्न मनाया था वो दृश्य आज भी हर किसी के जेहन में कैद है।
ऐसे में एक बार फिर भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने उन योदों को फैन्स के साथ शेयर किया है। गांगुली ने ट्विर पर लॉर्ड्स से एक फोटो शेयर की है जिसमें वो उसी बालकॉनी में खड़ें हैं जहां से उन्होंने ऐसा यादगार जश्न मनाया था। PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए
Trending
गांगुली ने ट्विटर पर लिखा कि यहीं से मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी। आपको बता दें कि गांगुली ने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच लॉर्ड्स के मैदान पर ही खेला था।
अपने पहले ही टेस्ट में सौरव ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया था। एक तरफ जहां गांगुली ने पुरानी यादों को याद करते हुए ट्विट किया तो वहीं नासिर हुसैन ने गांगुली के ट्विट पर कॉमेंट करते हुए कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि आप टीशर्ट पहने हुए हैं।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 14 जुलाई को दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
You’re on that balcony again ... nice to see you with your shirt on !!
— Nasser Hussain (@nassercricket) July 9, 2018