WPL 2025 का आखिरी लीग मुकाबला बीते मंगलवार, 11 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था जहां MI की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट (Natalie Sciver Brunt) ने एलिस पेरी (Ellyse Perry) का एक महारिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया।
ब्रंट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं WPL की पहली खिलाड़ी
इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट ने आरसीबी के खिलाफ महज़ 35 बॉल पर 9 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 69 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ अब ब्रंट के WPL 2025 के सीजन में 416 रन हो गए हैं। आपको बता दें कि नेट साइवर ब्रंट अब वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने WPL के किसी भी एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।