बिग बैश लीग का 42वां मुकाबला रविवार (15 जनवरी) को सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गन गेंदबाज नेथन एलिस ने अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से तबाही मचा दी है। दरअसल, एलिस ने सिडनी थंडर के बल्लेबाज़ों को अपनी आग उगलती गेंदबाजी से ताश के पत्तों की तरह उड़ा कर रख दिया। इस गेंदबाज़ ने मैच में हैट्रिक हासिल की।
नेथन एलिस ने अपने कोटे के चार ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। बैलेरीव ओवल के मैदान पर एलिस ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू गिलक्स को आउट किया। इसके बाद एलिस ने अपने दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर ओलिवर डेविस और नाथन मैकएंड्रू को आउट करके हैट्रिक हासिल की। इसके अलावा एलिस ने सैम व्हाइटमैन को भी आउट किया।
NATHAN ELLIS TAKES A HAT-TRICK!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2023
But it was over multiple overs... did he know? #OhWhatAFeeling @Toyota_Aus | #BBL12 pic.twitter.com/HCFHCR9XP2
बता दें कि नेथन एलिस इस टूर्नामेंट में अब तक 10 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.59 का रहा है। वह टूर्नामेंट में अब तक दो बार चार विकेट हासिल कर चुके हैं। इस मैच में भी एलिस ने अपनी गन गेंदबाज़ी से 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। गौरतलब है कि आगामी सीजन में नेथन एलिस पंजाब किंग्स की जर्सी में जलवे बिखेरते नज़र आएंगे। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में PBKS ने इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ को 75 लाख रुपये में खरीदा था।