नाथन लियोन ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को धराशायी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
4 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत ते खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने इतिहास रच दिया। लायन टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले
4 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत ते खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने इतिहास रच दिया। लायन टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने वाले लायन ने रिद्धिमान साहा (1) को कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच पकड़वाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। (कोहली की कप्तानी में भारत ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाली भारत दूसरी टीम बनी)
साहा का शिकाऱ टेस्ट के भारत के खिलाफ लायन का 54वां विकेट है। अश्विन ने दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 53 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान रिची बेनो हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में कुल 52 लिकेट हासिल किए थे। भारत के खिलाफ पहली पारी में नाथन लायन ने 8 विकेट हासिल किए। जिसके साथ ही भारत के खिलाफ उनके विकेटों की संख्या 57 पर पहुंच गई है। स्कोरकार्ड
Trending
जिसके कारण टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 189 रनों पर सिमट गई। इसके अलावा लायन चिन्नास्वामी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले इकबाल कासिम, तौसिफ अहमद, एन बोजे और दानेश कनेरिया के कमाल कर चुके हैं। (VIDEO: कैसे नाथन लियोन ने विराट कोहली को जाल में फंसाकर किया भौच्चका)