ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन शुक्रवार (1 जुलाई) को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर लियोन ने 121 रन देकर 9 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने 90 रन देकर 5 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में 31 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले।
एक साथ तोड़ा कपिल,हेडली और हेराथ का रिकॉर्ड
लियोन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर लियोन के 109 टेस्ट मैच मे 436 विकेट हो गए हैं। उन्होंने कपिल देव, रंगना हेराथ और रिचर्ज हेडली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। कपिल के नाम 131 टेस्ट में 434 विकेट, रंगना हेराथ ने 93 टेस्ट में 433 विकेट और रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्ट में 431 विकेट चटकाए हैं।
Nathan Lyon joins the elusive top-10 club #SLvAUS | #WTC23 pic.twitter.com/kblO1tzphX
— ICC (@ICC) July 1, 2022