Nathan Lyon श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बना सकते हैं 2 महारिकॉर्ड, AUS के लिए 2 गेंदबाज ही कर प (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के पास बुधवार (29 जनवरी) से श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
550 टेस्ट विकेट
लियोन अगर इस मैच मे 11 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ऱऔर दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। लियोन ने 134 टेस्ट की 249 पारियों में 539 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक इस आंकड़े तक शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्राथ ही पहुंचे हैं।