ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर नाथन लायन की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। लायन ने अपनी रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया कि अभी वो रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं और रिटायर होने से पहले वो भारत और इंग्लैंड में एक आखिरी विदेशी सीरीज जीतना चाहते हैं।
37 वर्षीय लायन, जो 138 टेस्ट मैचों में 556 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हैं, ने भारत के खिलाफ 32 टेस्ट (घरेलू और विदेशी दोनों) में 130 विकेट लिए हैं, लेकिन भारत में विदेशी सीरीज जीतने में कभी भी उनका योगदान नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 में भारत को उसी की धरती पर हराने के बाद से भारत को उसके घर में नहीं हराया है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान लायन ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं भारत में विदेशी धरती पर जीतना चाहता हूं। मैं इंग्लैंड में विदेशी धरती पर जीतना चाहता हूं। हमें कुछ सालों में ये मौका मिलेगा, लेकिन हमें टेस्ट दर टेस्ट खेलना होगा और ये सुनिश्चित करना होगा कि हम वेस्टइंडीज में सब कुछ सही कर रहे हैं। फिर हमें एशेज के साथ घर पर एक शानदार टीम का सामना करना है। लेकिन एक और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल निश्चित रूप से मेरे दिमाग में होगा।"
Nathan Lyon wants to win in India and England before retirement! pic.twitter.com/BLTEBwSigR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 1, 2025