Nathan lyon news
एशेज जीतने के बाद भी आई ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, नाथन लायन का बाकी सीरीज में खेलना मुश्किल
एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने बेशक जीत हासिल कर ली लेकिन इस मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका भी लग गया। अनुभवी ऑफ-स्पिनर नाथन लायन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पांचवें दिन मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए। इस घटना ने न सिर्फ टेस्ट मैच बल्कि पूरी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा दी है। लायन की फिटनेस अब आने वाले मुकाबलों के लिए सवाल बन गई है।
ये घटना पांचवें दिन लंच से ठीक पहले हुई, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के बाकी विकेट जल्दी गिराकर अहम जीत दर्ज करना चाहती थी। नाथन लायन फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ के एक शॉट पर उन्होंने बाउंड्री रोकने के लिए डाइव लगाई। उन्होंने गेंद को तो मैदान के अंदर रोक लिया, लेकिन तुरंत अपने दाहिने पैर के ऊपरी हिस्से को पकड़ लिया। साफ था कि उन्हें हैमस्ट्रिंग में परेशानी हो गई है।
Related Cricket News on Nathan lyon news
-
'मेरा अभी रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है, रिटायरमेंट से पहले इंडिया में सीरीज जीतना चाहता हूं'
ऑस्ट्रेलिया के महान ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर साफ कर दिया है कि फिलहाल उनका रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है और रिटायर होने से पहले वो भारत में टेस्ट ...
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56