Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम का स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच इसे बनाया गया

बेंगलुरू, 1 सितंबर | एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय चयन समिति ने निक वेब को भारतीय क्रिकेट टीम का स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को एक विज्ञप्ति...

Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम का स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच इसे बनाया गया Images
भारतीय क्रिकेट टीम का स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच इसे बनाया गया Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 02, 2019 • 03:11 PM

बेंगलुरू, 1 सितंबर | एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय चयन समिति ने निक वेब को भारतीय क्रिकेट टीम का स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को एक विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी। 

चयनकर्ताओं ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस विशेषज्ञ रणदीप मोइत्रा के साथ पोजिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए पांच उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया। 

बीसीसीआई ने कहा कि वेब को इस पोजिशन के लिए चुना गया जबकि ल्यूक वुडहाउस और रजनीकांत शिवगणानम क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 

इससे पहले, आईएएनएस ने बताया था कि टीम के सपोर्ट स्टाफ के अनुबंध पांच सितंबर से शुरू होंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि नए अनुबंध पांच सितंबर से लागू होंगे और सभी आवश्यक मंजूरी तब तक प्राप्त हो जाएगी।

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज में खेल रही है। मेजबान टीम के साथ उसका दूसरा टेस्ट मैच 3 सितम्बर को समाप्त होगा और आशा है कि टीम उसी दिन स्वदेश रवाना हो जाएगी क्योंकि यहां आते ही टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 02, 2019 • 03:11 PM

Trending

Advertisement

Advertisement