National T20 Cup 2021: पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप 2021 चल रहा है। इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच नॉर्दन बनाम खैबर पख्तूनख्वा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच के बीच में एक मजेदार वाक्या हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
यह मजेदार वाक्या दूसरी पारी के 16वें ओवर में हुआ जब खैबर पख्तूनख्वा की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के चलते टीम ने पहले पांच विकेट जल्दी खो दिए। उन्हें 21 गेंदों में 58 रन चाहिए थे। इफ्तिखार अहमद स्ट्राइक एंड पर बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंदबाज ने एक खूबसूरत यॉर्कर फेंकी।
गेंद पहले बल्ले के किनारे और फिर पैर के अंगूठे में लगी। जिसके बाद गेंद धीरे-धीरे सरकती हुई स्टंप्स से टकरा गई लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। इस दौरान बल्लेबाज ने गेंद को अपने हाथ से उठाकर गेंदबाज को दिया जिसके बाद विकेटकीपर आजम खान ने फनी अपील की जिसपर अंपायर तो नहीं लेकिन फैंस का ध्यान गया और उन्होंने इसपर जबरदस्त रिएक्शन दिया।
Azam khan was appealing like a 10 year old school kid.
— Aamir[AnA] (@AamirChock) October 10, 2021
Iftikhar ahmed got very luck in there
— Akash Sharma (@AkashSh83581615) October 11, 2021