Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

National t20 cup 2021

Zeeshan Malik provisionally suspended by PCB under anti-corruption code
Image Source: Twitter

फिक्सिंग से जुड़ी गतिविधि के मामले में पाकिस्तान का ये बल्लेबाज हुआ सस्पेंड, खेल चुका है वर्ल्ड कप

By IANS News October 15, 2021 • 14:15 PM View: 656

नॉर्दन के बल्लेबाज जीशान मलिक (Zeeshan Malik) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत प्रारंभिक रूप से निलंबित किया है। पीसीबी ने जीशान को उसके भ्रष्टाचार रोधी संहिता की धारा 4.7.1 के तहत निलंबित किया है जिसका मतलब है कि वह जांच पूरी होने तक किसी भी क्रिकेट गतिविधि में शामिल नहीं हो पाएंगे।

जीशान कराची किंग्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2016 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। जीशान ने 19 प्रथम श्रेणी, 17 लिस्ट ए और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुई नेशनल टी20 कप में हिस्सा लिया था जहां जीशान ने 24.60 के औसत से 123 रन बनाए थे। वह पाकिस्तान के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं

Related Cricket News on National t20 cup 2021