Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: नवदीप सैनी ने काउंटी में पहली बॉल पर मचाया धमाल, उड़ा कर रख दी गिल्लियां

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने काउंटी करियर का शानदार आगाज़ किया है। उन्होंने वोस्टरशायर के लिए खेलते हुए पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया।

Advertisement
WATCH: नवदीप सैनी ने काउंटी में पहली बॉल पर मचाया धमाल, उड़ा कर रख दी गिल्लियां
WATCH: नवदीप सैनी ने काउंटी में पहली बॉल पर मचाया धमाल, उड़ा कर रख दी गिल्लियां (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 26, 2023 • 11:44 AM

भारतीय तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बाद अब नवदीप सैनी भी काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। सैनी ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में डर्बीशायर के खिलाफ अपना डेब्यू किया और  पहली ही गेंद पर वॉर्सेस्टरशायर के लिए अपना पहला विकेट हासिल कर लिया। सैनी ने डर्बीशायर के सलामी बल्लेबाज हैरी केम को इनस्विंगर डालकर पवेलियन की राह दिखाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 26, 2023 • 11:44 AM

सैनी की इस गेंद में काफी गति भी थी और ये गेंद पड़ने के बाद काफी स्विंग भी कर गई। हैरी केम ने सोचा ये गेंद स्टंप्स से दूर जाएगी और इसीलिए उन्होंने गेंद को छोड़ दिया लेकिन गेंद काफी तेजी से अंदर आई और उनकी ऑफ स्टंप पर जा लगी। अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने के बाद नवदीप सैनी का जश्न देखने लायक था। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Trending

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद वॉर्सेस्टरशायर की टीम 237 रनों पर ढेर हो गई और उनके कप्तान जेक लिब्बी (78) उनके लिए टॉप स्कोरर रहे। डर्बीशायर के लिए, अनुज दल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर 5 विकेट लिए। वो अनुज दल ही थे जिन्होंने वॉर्सेस्टर के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था।

Also Read: Live Scorecard

जवाब में, डर्बीशायर की टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं, जिसमें नवदीप सैनी और डिलन पेनिंगटन ने एक-एक विकेट लिया। 30 वर्षीय सैनी ने वॉर्सेस्टरशायर के साथ चार मैचों का करार किया है, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर चुने जाने के बाद वो अपना ये करार छोटा कर सकते हैं। सैनी डर्बीशायर के खिलाफ तो केल रहे हैं लेकिन उनका यॉर्कशायर (10-13 जुलाई), लीसेस्टरशायर (19-22 जुलाई) और ग्लॉस्टरशायर (26-29 जुलाई) के खिलाफ खेलना मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा बनना है।

Advertisement

Advertisement