भारतीय तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बाद अब नवदीप सैनी भी काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। सैनी ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में डर्बीशायर के खिलाफ अपना डेब्यू किया और पहली ही गेंद पर वॉर्सेस्टरशायर के लिए अपना पहला विकेट हासिल कर लिया। सैनी ने डर्बीशायर के सलामी बल्लेबाज हैरी केम को इनस्विंगर डालकर पवेलियन की राह दिखाई।
सैनी की इस गेंद में काफी गति भी थी और ये गेंद पड़ने के बाद काफी स्विंग भी कर गई। हैरी केम ने सोचा ये गेंद स्टंप्स से दूर जाएगी और इसीलिए उन्होंने गेंद को छोड़ दिया लेकिन गेंद काफी तेजी से अंदर आई और उनकी ऑफ स्टंप पर जा लगी। अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने के बाद नवदीप सैनी का जश्न देखने लायक था। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद वॉर्सेस्टरशायर की टीम 237 रनों पर ढेर हो गई और उनके कप्तान जेक लिब्बी (78) उनके लिए टॉप स्कोरर रहे। डर्बीशायर के लिए, अनुज दल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर 5 विकेट लिए। वो अनुज दल ही थे जिन्होंने वॉर्सेस्टर के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था।
How about that for a first ball in Worcestershire colours!@navdeepsaini96 pic.twitter.com/8pw585qVMA
— Worcestershire County Cricket Club (@WorcsCCC) June 25, 2023