भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान का बयान, इस गेंदबाज के अंदर टेस्ट टीम में शामिल होने की काबिलियत Imag (twitter)
24 सितंबर। भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के पास वो सब जो टेस्ट मैचों में खेलने के लिए एक गेंदबाज को चाहिए होता है। सैनी ने हाल ही विंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम में जगह बनाई थी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। घरेलू सत्र में सैनी लगातार अच्छा कर भी रहे हैं।
जहीर ने अंग्रेजी अखबर मुंबई मिरर से कहा, "खेल का लंबा प्रारूप वो प्रारूप है जो सैनी के खेल को भाता है। उनके पास तेजी भी है और निरंतरता भी।"
जहीर इस बात से काफी खुश हैं कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। जहीर ने साथ ही कहा है कि बुमराह की आउटस्विंग गेंद ने उन्हें और खतरनाक बना दिया है।