भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी की निगाहें आईपीएल 2026 से वापसी पर हैं। वो इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलकर अपनी फॉर्म हासिल करने में लगे हुए हैं। 2021 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने के बाद, नवदीप गुमनाम हो गए थे। चोटों और खराब प्रदर्शन के चलते ये तेज़ गेंदबाज़ 2025 सीज़न के लिए आईपीएल अनुबंध हासिल करने में भी नाकाम रहा था।
हालांकि, अब नवदीप दोबारा से शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और इस समय डीपीएल 2025 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। नवदीप ने पिछले दो मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस और पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ क्रमशः 1/21 और 2/22 के आंकड़े दर्ज किए और अपनी लय में वापसी के संकेत दिए।
नवदीप ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की और बताया कि वो आगामी आईपीएल सीजन के जरिए वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि वो आरसीबी के लिए एक बार फिर से खेलना चाहेंगे। नवदीप ने अपने आईपीएल करियर में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 32 मैच खेले हैं। 2021 में आखिरी बार आरसीबी के लिए खेलने के बावजूद, उनका दिल अभी भी आरसीबी के लिए धड़कता है।