इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के बीच बड़ा विवाद हो गया था। ये दोनों ही खिलाड़ी बीच मैदान में आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद फैंस ने अफगानी खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया। इसी बीच नवीन उल हक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए आम के साथ तस्वीर साझा की थी, यहां वो एमआई और आरसीबी का मैच देख रहे थे। आरसीबी की टीम हार रही थी ऐसे में विराट फैंस ने नवीन की स्टोरी को विराट कोहली पर निशाने की तरह लिया। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था अब खुद अफगानी क्रिकेटर ने इस स्टोरी के ऊपर से पर्दा उठाया है।
दरअसल, नवीन ने खुलासा करते हुए बताया है कि आईपीएल के बीच उन्हें आम खाने का काफी मन था, ऐसे में जब उन्हें मीठे आम मिले तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी स्टोरी लगा दी। लोगों ने इसे दूसरी तरह ले लिया और फिर बातें बनाने लगे। उन्होंने कहा कि लोगों बाते कर रहे थे तो मैंने भी सोचा कि कुछ नहीं कहते। लोग मजे लेते हैं। आम का सीजन था, लोगों की दुकान भी तो चलनी चाहिए।
आपको बता दें कि बीते आईपीएल सीजन जो कुछ हुआ वो हुआ लेकिन अब विराट और नवीन काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान विराट फैंस नवीन उल हक को काफी परेशान कर रहे थे, लेकिन ऐसे में विराट खुद सामने आए और उन्होंने फैंस से नवीन को सपोर्ट करने को कहा। इसके बाद इस अफगानी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप पूरी तरह बदल गया और वो जहां भी मैच खेलने गए उन्होंने जनता ने जमकर सपोर्ट किया।