ये क्या हो गया गुरू, 34 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू जाएंगे 365 दिन के लिए जेल
Navjot Singh Sidhu has been sentenced one year Jail in road rage case : पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए 1 साल की कैद की सज़ा सुनाई है।
क्रिकेट में नाम कमाने से लेकर पॉलिटिक्स के गलियारों में अपनी छाप छोड़ने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के सितारे फिलहाल गर्दिश में नज़र आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को बड़ा झटका देते हुए उन्हें 34 साल पुराने रोडरेज के केस में 1 साल की सख्त सजा सुनाई है। इस खबर के बाहर आते ही सिद्धू चर्चा का विषय बन चुके हैं।
अगर आप 34 साल पहले हुए रोडरेज़ केस के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि 1988 में पार्किंग को लेकर सिद्धू और एक बुजुर्ग के बीच हाथापाई हो गई थी जिसके बाद 65 वर्षीय गुरनाम सिंह को सिद्धू ने मुक्का मार दिया था और इस बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था लेकिन ये केस काफी देर ऐसे ही चलता रहा लेकिन अब 34 साल बाद लगता है कि इंसाफ हो गया है।
Trending
इस मामले में इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 हजार रु का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद या तो सिद्धू को गिरफ्तार किया जाएगा, या फिर वो खुद ही सरेंडर करेंगे। सिद्धू को सरेंडर करने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मिली है या नहीं, इस बात का पता लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूरे बयान का इंतज़ार किया जा रहा है।
Will submit to the majesty of law ….
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 19, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
कभी भारतीय क्रिकेट टीम की शान रहे नवजोत सिंह सिद्धू के लिए पिछले कुछ महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं और अब एक साल जेल में सज़ा काटने की खबर ने उनके परिवार को एक और सदमा दे दिया है। अपनी सज़ा की खबर आते ही सिद्धू ने भी ट्वीट किया और कहा कि उन्हें कोर्ट का फैसला मंजूर है।