पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर करके विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान को रेड-बॉल क्रिकेट में वापस देखने की इच्छा जताई है। सिद्धू ने सुझाव दिया कि कोहली की वापसी देश के लिए सामूहिक खुशी का पल होगा। कोहली ने 12 मई, 2025 को आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिससे दुनियाभर के क्रिकेट फैंस दंग रह गए थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बात करते हुए, सिद्धू ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में कोहली की मौजूदगी पूरे देश को उत्साहित करेगी और इस बात पर ज़ोर दिया कि 37 साल के कोहली की फिजिकल कंडीशनिंग अभी भी बेहतरीन है, जो उनसे काफी कम उम्र के खिलाड़ी के बराबर है। सिद्धू ने लिखा, "अगर भगवान मुझे एक इच्छा पूरी करने का मौका देते, तो मैं कहता कि कोहली को उनके रिटायरमेंट से वापस लाओ और उनसे टेस्ट क्रिकेट खिलवाओ। 1.5 अरब लोगों के देश को इससे ज़्यादा खुशी और उत्साह किसी और चीज़ से नहीं मिलेगा! उनकी फिटनेस बीस साल के लड़के जैसी है, वो खुद 24 कैरेट सोना हैं।"
इस साल की शुरुआत में कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से पहले, उन्होंने 2024 में बारबाडोस में भारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद टी-20 इंटरनेशनल से भी संन्यास लेने का फैसला किया था। इसके साथ ही, पूर्व कप्तान एक सिंगल-फॉर्मेट इंटरनेशनल खिलाड़ी बन गए, और उन्होंने खुद को पूरी तरह से वनडे इंटरनेशनल के लिए समर्पित कर दिया। दो फॉर्मेट से रिटायर होने के बावजूद, कोहली के वनडे फॉर्म में गिरावट के बहुत कम संकेत दिखे हैं।