Advertisement
Advertisement
Advertisement

NED vs PAK: अटक-अटक कर उल्टी-सीधी अंग्रेजी बोलते नजर आए बाबर आजम, नहीं रोक पाएंगे हंसी

Netherlands vs Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। बाबर आजम की इंग्लिश सुनकर फैंस को सरफराज अहमद की याद आ गई है।

Advertisement
Cricket Image for Ned Vs Pak Babar Azam Trolled For His English Speaking Netherlands Vs Pakistan
Cricket Image for Ned Vs Pak Babar Azam Trolled For His English Speaking Netherlands Vs Pakistan (Babar Azam trolled)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 21, 2022 • 06:15 PM

NED vs PAK: वैसे तो क्रिकेट और अंग्रेजी भाषा का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। मलतब अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए अंग्रेजी आना जरूरी है ऐसा ना तो किसी किताब में लिखा है ना ही क्रिकेट के दिग्गजों ने कभी इस बात का जिक्र किया है। बावजूद इसके अंग्रेजी भाषा को क्रिकेट से जोड़कर देखा जाता है। दरअसल, मैच के दौरान कई ऐसे क्षण आते हैं जब खिलाड़ियों को सवालों का जवाब अंग्रेजी भाषा में देना पड़ता है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी कमजोर इंग्लिश के लिए जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 21, 2022 • 06:15 PM

पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के दौरे पर है जहां दूसरे वनडे मैच के दौरान कप्तान बाबर आजम द्वारा बोली गई इंग्लिश का मजाक उड़ रहा है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बाबर आजम इंग्लिश में सवालों का जवाब दे रहे होते हैं इस दौरान उनकी किरकिरी हो जाती है और कुछ फैन उन्हें ट्रोल करके पूर्व पाकिस्तान कप्तान सरफराज अहमद तक को याद करने लगते हैं।

Trending

इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम को अंग्रेजी भाषा बोलते हुए अटकते और गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए सुना जाता है। बाबर आजम का ये वीडियो ना केवल जमकर शेयर किया जा रहा है, बल्कि उनके इस वीडियो का जमकर मीम भी बन रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'सरफराज अहमद भी बाबर आजम से ज्यादा अच्छी इंग्लिश बोल लेते थे।'

यह भी पढ़ें: 

16 साल के सचिन तेंदुलकर ने जब कपिल देव के साथ की बैटिंग, कीवियों के उड़ाए परखच्चे

दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमारे कप्तान बाबर आजम ने क्लासिक इंग्लिश बनाई है।' एक और यूज़र ने लिखा, 'इससे अच्छी इंग्लिश तो मैं बोल लेता हूं।' बता दें कि फिलहाल पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने पहले 2 वनडे जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement

Advertisement