Pakistan vs Netherlands: पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में नसीम शाह ने अपनी धारधार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। पाकिस्तान के 19 साल के गेंदबाज ने 6 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके और मेजबान टीम की कमर तोड़कर रख दी। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर नसीम शाह ने अपनी गेंद से जादू दिखाते हुए स्टंप को ही नचा दिया था।
नसीम शाह ने अराउंड ऑफ गेंद को पिच किया और नीदरलैंड के बल्लेबाज बैरेसी ने गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की जिसमें वो पूरी तरह से चूक गए। इधर बल्लेबाज चूके उधर उनका ऑफ स्टंप नाच गया। बल्लेबाज हताशा में अपने बल्ले पर मुक्का मारकर वापस पवेलियन जाता हुआ देखा गया।
वहीं अगर मैच की बात करें तो बास डी लीड और टॉम कूपर की पारियों की बदौलत नीदरलैंड 186 के स्कोर बनाने में सक्षम रही। मेजबान टीम के 8 के स्कोर पर ही पहले 3 विकेट गिर गए थे। इन तीन विकेटों में वेस्ले बर्रेसी का विकेट भी शामिल था। पाकिस्तान के लिए हारिश रउफ ने 7.1 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
This ball by Naseem Shah pic.twitter.com/dLFLKjCxoy
— Haroon (@hazharoon) August 18, 2022