Advertisement

संजू सैमसन ने 10 विकेट की करारी हार के बाद कहा, हमें अपनी गलतियों के बारे में सोचना होगा

आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 विकेट से हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा है कि टीम को अपनी गलतियों के बारे

Advertisement
Cricket Image for संजू सैमसन ने 10 विकेट की करारी हार के बाद कहा, हमें अपनी गलतियों के बारे में सोचन
Cricket Image for संजू सैमसन ने 10 विकेट की करारी हार के बाद कहा, हमें अपनी गलतियों के बारे में सोचन (Image Source: BCCI)
IANS News
By IANS News
Apr 23, 2021 • 10:35 AM

आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 विकेट से हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा है कि टीम को अपनी गलतियों के बारे में सोचना होगा।

IANS News
By IANS News
April 23, 2021 • 10:35 AM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया।

Trending

सैमसन ने मैच के बाद कहा, "बैंगलोर की टीम ने काफी अच्छा फॉर्म दिखाया, घर जाकर हमें सबसे पहले अपने गलतियों के बारे में सोचने की जरूरत है। हमें आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आने वाले 3-4 मैंचों को जीतने की जरूरत है।"

राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया जिसे, बेंगलोर ने 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया।

उन्होंने कहा, "हमें अपने बल्लेबाजी में हो रही गलतियों के बारे में भी सोचना पड़ेगा। हालांकि पहले कुछ जल्दी विकेट गिरने के बाद हमारे बल्लेबाजो ने बढ़िया खेला लेकिन बैंगलोर की टीम हमसे आगे थी।"

बेंगलोर की इस सीजन में चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ फिर से तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। राजस्थान को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

Advertisement

Advertisement