Advertisement
Advertisement
Advertisement

बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत : मलिक

कोलकाता, 20 मार्च | ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर अचंभा जताते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शोएब मलिक ने टीम के बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार बताया है। भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी टी-20

Advertisement
बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत : मलिक
बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत : मलिक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 20, 2016 • 05:38 PM

कोलकाता, 20 मार्च | ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर अचंभा जताते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शोएब मलिक ने टीम के बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार बताया है। भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी टी-20 विश्व कप के मैच में छह विकेट से हराया था।

मलिक ने कहा, "हार जीत खेल का हिस्सा है लेकिन सच्चाई यह है कि हमें कई जगह सुधार करने की जरूरत है खासकर हमारी बल्लेबाजी में। पिच पर बल्लेबाजी करना हालांकि मुश्किल था लेकिन मुझे लगता है कि हम अच्छा स्कोर बना सकते थे।" मलिक ने कहा, "जीत का श्रेय भारतीय बल्लेबाजों को जाता है जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।"

मैच के बाद मलिक ने भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच के स्पिनर की मददगार होने पर आश्चर्य जताया था। उन्होंने कहा, "हमने इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं की थी। धौनी ने भी यही बात कही है। हमें लगा था कि पिच बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के जैसी होगी।"

मलिक ने कहा, "हम सभी इंसान हैं। हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि पिच कैसी होगी। पिच को देखकर ऐसा लगा ही नहीं था कि यह बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच से अलग होगी।" उन्होंने कहा, "कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। लेकिन हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा।" मलिक ने कप्तान शाहिद अफरीदी के नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आने को सही ठहराया है।

उन्होंने कहा, "टी-20 में हर किसी को कहीं भी खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे सलामी बल्लेबाज काफी धीमा खेले। अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ जैसा खेला था उसे देखकर हम उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते थे।" उन्होंने कहा, "कप्तान को सामने से टीम का नेतृत्व करना चाहिए। उन्हें लगा कि वह जल्दी रन बना सकते हैं, चूंकि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नहीं थी इसलिए यह फैसला लिया गया।"

मलिक ने हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराने से इनकार किया है। मलिक ने मैन ऑफ द मैच विराट कोहली की भी तारीफ की और उन्हें दोनों टीमों के बीच में अंतर बताया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 20, 2016 • 05:38 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement