श्रृंखला में बने रहने के लिए और सुधार की जरुरत-कुक
कार्डिफ में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के हाथों 133 रनों से मिली करारी हार
लंदन/नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.) । कार्डिफ में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के हाथों 133 रनों से मिली करारी हार से निराश इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि उनकी टीम को श्रृंखला में बने रहने के लिए और सुधार की जरुरत है। कुक ने कहा कि यदि हम इस तरह से खेलते रहे तो फिर हम अधिक मैच नहीं जीत पाएंगे। लेकिन हमारे पास प्रतिभा है और हमें काफी सुधार करने होंगे। हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और उसका खामियाजा भुगता।
कुक ने कहा कि कल एक नया दिन होता है। यह एक मैच था। यह क्रिकेट का एक दिन था। यदि आप अच्छा नहीं खेलते जैसे कि आज हम नहीं खेल पाये तो इसका मतलब यह नहीं कि सब कुछ खत्म हो गया। यह निराशाजनक है।
Trending
उन्होंने कहा कि आप क्रिकेट का हर मैच नहीं जीत सकते और जब आप इस तरह की क्रिकेट खेलोगे तो निश्चित तौर पर अधिक मैच भी नहीं जीत सकते। हमारे खिलाड़ी यह बात जानते हैं। मुझे उन्हें कहने की जरूरत नहीं है। इसलिए इसे भूलकर वापसी की कोशिश करो और अगली बार बेहतर खेल दिखाओ।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द