Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीकी टीम को 2019 का वर्ल्ड कप जीतना है तो करे ये खास काम, इस दिग्गज की सलाह

जोहानसबर्ग, 14 सितम्बर (| दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच और इस बार कोच नियुक्त करने वाली समिति का हिस्सा रहे एरिक सिमंस ने कहा कि टीम को एक ऐसे कोच की जरूरत थी जिसके पास विश्व कप जीतने का अनुभव

Advertisement
एरिक सिमंस
एरिक सिमंस ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 14, 2017 • 08:56 PM

जोहानसबर्ग, 14 सितम्बर (| दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच और इस बार कोच नियुक्त करने वाली समिति का हिस्सा रहे एरिक सिमंस ने कहा कि टीम को एक ऐसे कोच की जरूरत थी जिसके पास विश्व कप जीतने का अनुभव हो।  इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच और 2012 में वेस्टइंडीज को टी-20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले ओटिस गिब्सन का दक्षिण अफ्रीका का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

सिमंस ने कहा कि विश्व कप विजेता होने के अलावा इस बात को भी ध्यान में रखा गया कि नए कोच का कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ अच्छे संबंध स्थापित हो सकें। सिमंस के अलावा कोच नियुक्त करने वाली समिति में गैरी कर्स्टन भी शामिल थे।  क्रिकइंफो ने सिमंस के हवाले से लिखा है, "वह टीम में एक नया नजरिया लेकर आएंगे। उनके पास अब अच्छा अनुभव है। उन्होंने कई स्तर पर कोच की जिम्मेदारी संभाली है। वह वेस्टंडीज के कोच भी रहे हैं, जहां से उन्हें बाद में हटा दिया गया था। मेरा मानना है कि इस प्रक्रिया में आप काफी कुछ सीखते हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 14, 2017 • 08:56 PM

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

उन्होंने कहा, "ओटिस के पास गहरी जानकारी है। हमने उनसे काफी सवाल किए, उनको लेकर, उनके काम करने की प्रणाली को लेकर। हम साथ ही चाहते हैं कि कोच का टीम के साथ अच्छा समन्वय हो, खासकर कप्तान के साथ। ओटिस अच्छी तरह सोचने वाले हैं, वह खेल को लेकर अच्छी रणनीति बनाते हैं। मुझे लगता है कि यही फाफ को पसंद है।" गिब्सन को रसैल डोमिंगो के स्थान पर टीम का कोच बनाया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 2019 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर यह जिम्मेदारी दी है।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement