6,6,6- सुपर ओवर में चाहिए थे 17 रन, रिंकू सिंह ने छक्कों की हैट्रिक से जिताया मैच,देखें VIDEO
आईपीएल 2023 के मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में यश दयाल द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी। ऐसा ही कुछ कमाल उन्होंने...
आईपीएल 2023 के मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में यश दयाल द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी। ऐसा ही कुछ कमाल उन्होंने गुरुवार (31 अगस्त) को खेले गए UP T20 league 2023 के मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स के लिए किया।
काशी रुद्रास के खिलाफ हुए मुकाबले में मेरठ के लिए खेलते हुए सुपर ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई। सुपर ओवर में जीत के लिए मेरठ की टीम को 17 रन की दरकार थी, बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाई।
Trending
रिंकू पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए, लेकिन अगली तीन गेंदों में उन्होंने मेरठ को मुकाबला जीता दिया। दूसरी गेंद पर रिंकू ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा, इसके बाद डीप मिड-विकेट और फिर लॉन्ग ऑफ क्षेत्र की तरफ एक और छक्का जड़ा।
Palak na jhapke nahin toh miss hojayenge #RinkuSingh ke zabardast #AbMachegaBawaal #JioUPT20 #UPT20onJioCinema pic.twitter.com/vrZuMqPn9D
— JioCinema (@JioCinema) August 31, 2023
इससे पहले दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए थे, जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया। हालांकि रिंकू पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 15 रन ही बना पाए थे। लेकिन टीम ने उनपर भरोसा जताया और सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए भेजा, जो सही फैसला साबित हुआ।
Also Read: Cricket History
गौरतलब है कि रिंकू ने हाल ही में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा इस महीने के अंत में होने वाले एशियन गेम्स में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं।