VIDEO : वर्ल्ड कप जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने किया टीम इंडिया को सलाम, देखिए वायरल वीडियो
अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप जीतने के बाद ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी इस टीम को सलाम किया।
शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (29 जनवरी) को जूनियर टी20 विश्व कप का पहला संस्करण जीतकर इतिहास रच दिया। गर्ल्स इन ब्लू ने फाइनल में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम को आसानी से हरा दिया। इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत के सामने सिर्फ 69 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे शेफाली वर्मा की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
इस फाइनल मुकाबले से पहले ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने इस युवा टीम को मोटिवेट किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था इसके बाद उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी देखा और जब टीम इंडिया ने ये मैच जीत लिया तो उसके बाद नीरज मैदान के अंदर भी गए और सिर झुकाकर उन्होंने महिला टीम को सलाम किया।
Trending
2020 टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज का एक वीडियो इस समय काफी सुर्खियों में है। जब खिलाड़ी खिताबी जीत का जश्न मना रहे थे तभी नीरज मैदान में उतरे और टीम इंडिया को उन्होंने झुककर नमन किया। इसके बाद शेफाली वर्मा ने ओलंपिक चैंपियन को विश्व कप की ट्रॉफी भी दिखाई। नीरज के साथ इस वीडियो में टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य भी शामिल था।
This guy Neeraj Chopra
— AKASH (@im_akash196) January 30, 2023
Mast Banda Hai Yaar pic.twitter.com/R2jrPOxdTz
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और फैंस नीरज चोपड़ा की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस फाइनल मुकाबले की बात करें तो सौम्या ने 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर विजयी रन बनाया और भारतीय अंडर-19 महिला टीम को विश्व चैंपियन बना दिया। खिताबी जीत के बाद कप्तान शेफाली काफी भावुक हो गईं और अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाई।