IRE vs NEP: आयरलैंड और नेपाल के बीच ओमान में 14 फरवरी को टी20 मैच खेला गया था। जिसमें आयरलैंड की टीम ने 16 रनों से जीत हासिल कर ली है, लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सारी सुर्खियों नेपाल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ आसिफ शेख लूट ले गए हैं।
दरअसल, इस मैच में आयरलैंड की बैटिंग के दौरान 19वें ओवर में मार्क अडायर और एंडी मैकब्राइन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ये ओवर नेपाल के लिए कमल सिंह करने आए थे, ओवर की तीसरी बॉल पर मार्क अडायर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो बॉल को सही तरीके कनेक्ट नहीं कर पाए और बॉल पिच के पास ही गिर गई। जिसके बाद गेंदबाज़ बॉल की तरफ भागा और दोनों ही बल्लेबाज़ एक रन चुराने की कोशिश में 22 गज की पट्टी पर दौड़ लगाने लगे।
रन लेने के दौरान ही नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ एंडी मैकब्राइन संतुलन खो बैठे और बीच पिच पर ही गिर गए। जिसके बाद बॉलर ने जल्दी से बॉल को पकड़कर विकेटकीपर आसिल शेख की तरफ थ्रो कर दिया। बल्लेबाज़ को आउट करने के लिए ये काफी अच्छा मौका था, लेकिन आसिफ शेख ने खेल भावना का परिचय देते हुए बड़ा दिल दिखाया और बल्लेबाज़ को रन आउट नहीं किया। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं।