Kushal Bhurtel Catch: संयुक्त अऱब अमीरात (UAE) ने शुक्रवार (19 अप्रैल) अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एसीसी मेन्स T20I प्रीमियर कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल (Nepal) को 6 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल ने 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए, जिसमें संदीप जोरा 50 रन और गुलशन झा ने 20 रन की पारी खेली। इसके जवाब में यूएई ने 17.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर 123 रन बनाकर जीत हासिल की। यूएई के लिए अलीशान सऱाफू ने नाबाद 55 रन और विष्णु सुकुमारन ने 28 रन बनाए।
सुकुमारन की शानदार पारी का अंत कुशल भर्तेल ने बेहतरीन कैच लपककर लिया। गुलशन झा द्वारा डाले गए पारी के आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुकुमारन ने हवाई शॉट खेला, जिसपर भर्तेल ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए हवा में डाइव मारकर बेहतरीन कैच लपका।
Replaying it endlessly. Kushal Bhurtel, what a catch!
— FanCode (@FanCode) April 19, 2024
.
.@ACCMedia1 #ACCMensPremierCup #NEPvUAE pic.twitter.com/SFFuHJ4LqK