आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 12वें मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। एक तरफ जहां इस हार के बाद श्रीलंका की टीम ने सुपर-12 में अपनी जगह बना ली है तो वही दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
नीदरलैंड की टीम जैसे ही इस टूर्नामेंट से बाहर हुई वैसे ही टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। डोशेट ने सितंबर की शुरुआत में ही यह कह दिया था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और आखिरकार जब नीदरलैंड की टीम अगले पड़ाव में नहीं जा सकी तो उन्होंने अपने फैसले पर अमल किया।
41 साल के रयान टेन डोशेट ने नीदरलैंड क्रिकेट से बात करते हुए कहा,"जिस तरह से हमने खत्म किया वो थोड़ा मुश्किल भरा रहा लेकिन एक बार फिर से इसका हिस्सा बनके अच्छा लगा। नीदरलैंड के लिए खेलना हमेशा से मेरे लिए शान की बात रही है।"