Advertisement

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले नीदरलैंड्स टीम में बदलाव, ये गन गेंदबाज़ हुआ टीम से बाहर

नीदरलैंड्स की टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टीम के तेज गेंदबाज़ रेयान क्लेन टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

Advertisement
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले नीदरलैंड्स टीम में बदलाव, ये गन गेंदबाज़ हुआ टीम से बाहर
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले नीदरलैंड्स टीम में बदलाव, ये गन गेंदबाज़ हुआ टीम से बाहर (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 09, 2023 • 04:42 PM

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में नीदरलैंड्स ने अपने आखिरी मुकाबले से पहले अपनी टीम में एक बदलाव किया है। दरअसल, विश्व कप 2023 टूर्नामेंट में डच टीम का आखिरी मुकाबला रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के साथ होने वाला है जिससे पहले नीदरलैंड्स की टीम ने अपने तेज गेंदबाज़ रेयान क्लेन (Ryan Klein) की जगह 23 वर्षीय नोह क्रोइस (Noah Croes) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 09, 2023 • 04:42 PM

नीदरलैंड्स की टीम में यह बदलाव हुआ है क्योंकि रेयान क्लेन बैक इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नोह क्रोइस को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया है। आपको बता दें कि इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक डच टीम के लिए सिर्फ एक ही इंटरनेशनल ओडीआई मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने महज 7 रन जोड़े थे। ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी ऐसा तो बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

Trending

आपको बता दें कि नीदरलैंड्स की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में से 2 मैच जीते हैं। वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है और सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वह भारत को अच्छी टक्कर देना चाहेंगे।

नीदलैंड्स टीम - स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

Also Read: Live Score

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisement

Advertisement