Shaharyar Khan ()
करांची/नई दिल्ली, 20 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष शहरयार खान अगले महीने की शुरूआत में एशिया के क्रिकेट खेलने वाले देशों का दौरा करेंगे। खान ने कहा कि उनके दौरे का मुख्य उददेश्य इन सभी देशों के साथ करीबी संबंध स्थापित करना है।
खान ने कहा कि वह तीन से 10 अक्तूबर के बीच भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘विचार पीसीबी की नीतियों को उनके क्रिकेट बोर्ड को बताना और उनसे यह कहना है कि हम उनके साथ मैत्रीपूर्ण एवं सहयोगात्मक रिश्ते चाहते हैं।’’ खान ने कहा कि उनका ध्यान इन क्रिकेट बोर्ड से यह भी कहने पर होगा कि वे अपनी जूनियर और ए टीमें पाकिस्तान भेजें ताकि इससे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का रास्ता साफ होने में मदद मिले।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द