टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज इंडियन टीम के लिए 25 वनडे मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने 23.80 की औसत से सिर्फ 476 रन बनाए हैं। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या सूर्यकुमार यादव को इंडियन वनडे टीम में जगह मिलनी चाहिए या नहीं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट लगातार ही सूर्यकुमार यादव को बैक कर रहा है तो अब SKY वनडे फॉर्मेट में इंडियन टीम के लिए एक नई पॉजिशन पर खेलते नजर आएंगे।
जी हां, मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव के लिए एक नया प्लान बनाया है जिसके अनुसार अब मिस्टर 360 वनडे क्रिकेट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखकर मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है। मैनेजमेंट का मानना है कि ऐसा करने से सूर्यकुमार यादव 50 ओवर क्रिकेट में भी टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करके कमाल कर सकते हैं।
बता दें कि एकदिवसीय फॉर्मेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के आंकड़ें बेहद खराब रहे हैं। अब तक वह 5 मैचों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे जिसके दौरान उन्होंने सिर्फ 6 की औसत से 30 रन बनाए। गौरतलब है कि इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने भेजा गया था और यहां उन्होंने 25 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। वह अच्छी लय में दिखे, लेकिन गुडाकेश मोती ने अपनी फिरकी में फंसाकर उन्हें आउट कर दिया।