Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलकाता टेस्ट: टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में की वापसी, पकड़ हुई मजबूत

3 अक्टूबर, कोलकाता(CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों ने हुए ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए चायकाल तक 135 रनों पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरा दिए हैं। सलामी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 03, 2016 • 15:07 PM
कोलकाता टेस्ट: टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में की वापसी, पकड़ हुई मजबूत
कोलकाता टेस्ट: टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में की वापसी, पकड़ हुई मजबूत ()
Advertisement

3 अक्टूबर, कोलकाता(CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों ने हुए ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए चायकाल तक 135 रनों पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 74 और ल्यूक रोंची नौ रनों पर नाबाद हैं। मेहमान टीम मेजबानों से अभी भी 241 रन पीछे है।

यह भी पढ़ें: रिद्धिमान साहा ने बनाया वो रिकॉर्ड,जो एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट भी नहीं बना पाए

कीवी टीम ने भोजनकाल तक बिना विकेट खोए 55 रन बनाए थे। दूसरे सत्र में भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने कीवी टीम के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ने दिया और मार्टिन गुपटिल (24) को सत्र की पांचवीं गेंद पर पगबाधा के लिए मजबूर कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 

Trending


OMG: फाफ डु प्लेस्सिस ने वनडे क्रिकेट में वो कारनामा किया जो वर्ल्ड का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया

हेनरी निकोल्स (24) ने टॉम लाथम का साथ दिया और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने निकोल्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 

कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर (4) को अश्विन ने 115 के कुल स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद लाथम ने रोंची के साथ चायकाल तक 20 रनों की साझेदारी कर ली है। 

इससे पहले भारत की दूसरी पारी 263 रनों पर सिमट गई थी। मेजबान टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 82 और रिद्धिमान साहा ने 58 रनों का योगदान दिया था। रोहित ने अपनी पारी में 132 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाए। साहा ने अपनी पारी में 120 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए।

BREAKING NEWS: रोस टेलर ने कोहली को कहा ऐसा और अंपायर को दी गाली, देखिए वीडियो

अपने तीसरे दिन (रविवार) के स्कोर आठ विकेट के नुकसान 227 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम सोमवार को अपने खाते में 36 रन ही जोड़ पाई। रविवार के नाबाद बल्लेबाज साहा और भुवनेश्वर कुमार (23) ने नौवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की।

नील वेगनर ने भुवनेश्वर को 251 रनों के कुल योग पर आउट कर भारत को दिन का पहला झटका देकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद साहा ने मोहम्मद समी (1) के साथ टीम के खाते में 12 रन और जोड़े, लेकिन ट्रेंट बाउल्ट ने समी को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया। 

PHOTOS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लिकल हैं बेहद खूबसूरत, हो जाएंगे आप दीवानें

न्यूजीलैंड की ओर से बाउल्ट, मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि नील वेगनर को एक सफलता मिली।इससे पहले न्यूजीलैंड को पहली पारी में 204 रनों पर ढेर कर भारत ने अपनी पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त ले ली थी।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS