कोलकाता टेस्ट: टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में की वापसी, पकड़ हुई मजबूत ()
3 अक्टूबर, कोलकाता(CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों ने हुए ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए चायकाल तक 135 रनों पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 74 और ल्यूक रोंची नौ रनों पर नाबाद हैं। मेहमान टीम मेजबानों से अभी भी 241 रन पीछे है।
यह भी पढ़ें: रिद्धिमान साहा ने बनाया वो रिकॉर्ड,जो एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट भी नहीं बना पाए
कीवी टीम ने भोजनकाल तक बिना विकेट खोए 55 रन बनाए थे। दूसरे सत्र में भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने कीवी टीम के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ने दिया और मार्टिन गुपटिल (24) को सत्र की पांचवीं गेंद पर पगबाधा के लिए मजबूर कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
OMG: फाफ डु प्लेस्सिस ने वनडे क्रिकेट में वो कारनामा किया जो वर्ल्ड का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया
हेनरी निकोल्स (24) ने टॉम लाथम का साथ दिया और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने निकोल्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई।