1st Test: केन विलियमसन की धमाकेदार वापसी, न्यूजीलैंड ने पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 319 रन
New Zealand vs England 1st Test Day 1 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट गवाकर 319 रन बना लिए
New Zealand vs England 1st Test Day 1 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट गवाकर 319 रन बना लिए हैं। पहले दिन के अंत पर ग्लेन फिलिप्स 41 रन औऱ टिम साउदी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 4 रन के कुल स्कोर पर डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा। इस मुकाबले से न्यूजीलैंड टीम में वापसी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की, हालांकि वह शतक से चूक गए। विलियमसन ने 197 गेंदों में दस चौकों की मदद से 93 रन बनाए। बता दें कि यह पिछले छह साल में पहली बार है जब विलियमसन 90 से 99 के बीच आउट हुए हैं।
Trending
इसके अलावा कप्तान टॉम लैथम ने 54 गेंदों में 47 रन और रचिन रविंद्र ने 49 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे, तीसरे औऱ चौथे विकेट के लिए क्रमश: लैथम, रचिन और मिचेल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की।
Who is the happier side at the end of Day 1?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 28, 2024
Live #NZvENG Score @ https://t.co/IcJ8fG12rC pic.twitter.com/GWuc93nXEx
पहले दिन इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने 2-2 विकेट हासिल किए।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूडीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, टिम साउथी, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्की।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर।
Hear from Kane Williamson post Day 1 in Christchurch. Follow play LIVE in NZ with TVNZ DUKE and TVNZ+ #NZvENG pic.twitter.com/mTlfx3US8O
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 28, 2024