कोलकाता, 3 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को भारत द्वारा दिए गए 376 रनों के जवाब में अपनी दूसरी पारी में भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गवांए 55 रन बना लिए हैं। कीवी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 31 और मार्टिन गुप्टिल 24 क्रीज पर डटे हुए हैं।
लाथम ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए हैं। वहीं गुप्टिल ने 44 गेंदों का सामना किया है और गेंद को तीन बार सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
OMG: फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
इससे पहले भारत की दूसरी पारी 263 रनों पर सिमट गई थी। मेजबान टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 82 और रिद्धिमान साहा ने 58 रनों का योगदान दिया था। रोहित ने अपनी पारी में 132 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाए। साहा ने अपनी पारी में 120 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए।