Advertisement

कोलकाता टेस्ट: भारत के विशाल लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की धमाकेदार शुरूआत

कोलकाता, 3 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को भारत द्वारा दिए गए 376 रनों के जवाब में अपनी दूसरी पारी में भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गवांए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 03, 2016 • 12:29 PM
भारत के विशाल लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की धमाकेदार शुरूआत
भारत के विशाल लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की धमाकेदार शुरूआत ()
Advertisement

कोलकाता, 3 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को भारत द्वारा दिए गए 376 रनों के जवाब में अपनी दूसरी पारी में भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गवांए 55 रन बना लिए हैं। कीवी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 31 और मार्टिन गुप्टिल 24 क्रीज पर डटे हुए हैं।

लाथम ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए हैं। वहीं गुप्टिल ने 44 गेंदों का सामना किया है और गेंद को तीन बार सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

Trending


OMG: फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

इससे पहले भारत की दूसरी पारी 263 रनों पर सिमट गई थी। मेजबान टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 82 और रिद्धिमान साहा ने 58 रनों का योगदान दिया था। रोहित ने अपनी पारी में 132 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाए। साहा ने अपनी पारी में 120 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए।

बड़ी खबर:  टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, अस्पताल भेजा गया

अपने तीसरे दिन (रविवार) के स्कोर आठ विकेट के नुकसान 227 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम सोमवार को अपने खाते में 36 रन ही जोड़ पाई। रविवार के नाबाद बल्लेबाज साहा और भुवनेश्वर कुमार (23) ने नौवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की।

नील वेगनर ने भुवनेश्वर को 251 रनों के कुल योग पर आउट कर भारत को दिन का पहला झटका देकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद साहा ने मोहम्मद समी (1) के साथ टीम के खाते में 12 रन और जोड़े, लेकिन ट्रेंट बाउल्ट ने समी को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाड़ी मशरफे के लिए आई बड़ी परेशानी, ऐसा हुआ तो खत्म हो जाएगा करियर

इससे पहले न्यूजीलैंड को पहली पारी में 204 रनों पर ढेर कर भारत अपनी पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त लेने में कामयाब रहा था।

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS