टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खेमे की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिशेल चोटिल हो गए हैं। नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान मिशेल के दाहिने हाथ पर चोट लगी जिसके बाद उनका एक्स-रे करवाया गया। एक्स-रे से यह साफ हो चुका है कि उनकी उंगली बुरी तरह से फ्रैक्चर है। अपनी इंजरी के कारण वह ट्राई सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिससे पहले न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ट्राई-सीरीज खेली जा रही है। यहां न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 8 अक्टूबर को होने वाला है, लेकिन इससे पहले डेरिल मिशेल के चोटिल होने की खबरे सामने आई हैं। कीवी टीम के फिजियो के अनुसार स्टार ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने में कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा।
Also Read: Live Cricket Scorecard