जिमी नीशम (jimmy Neesham) न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। 17 सितंबर को जिमी नीशम ने अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनको बधाई देने के चक्कर में एक जाने माने न्यूज पोर्टल ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद जिमी नीशम खुदको रिप्लाई देने से नहीं रोक पाए। इस चर्चा में सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं आइये आपको बताते हैं कैसे-
इएसपीएन क्रिकइंफो ने ट्वीट कर जिमी नीशम को बधाई देते हुए लिखा, 'न्यूजीलैंड के हार्ड-हिटिंग ऑलराउंडर जिमी नीशम को जन्मदिन की शुभकामनाएं। फुल-मेंबर नेशन्स में जिमी नीशम की 165.84 की T20 इंटरनेशनल की स्ट्राइक रेट से बेहतर सिर्फ सूर्यकुमार यादव की स्ट्राइक रेट ही है।'
खुदके बर्थडे विश में सूर्यकुमार यादव का नाम देखकर जिमी नीशम ने मजाकिया अंदाज में इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'आपने एक शानदार ट्वीट को क्यों बर्बाद कर दिया?' जिमी नीशम ने अपने इस ट्वीट में सूर्यकुमार यादव को भी टैग किया है। जिमी नीशम के इस रिप्लाई को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं। अब तक इस ट्वीट को 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
Why’d you have to ruin a great tweet @surya_14kumar ??? https://t.co/BaesPqJrDa
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) September 17, 2022