new zealand cricket team (Twitter)
22 फरवरी,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने एजाज पटेल की जगह टॉड एस्टल को टीम में मौका दिया है।
एस्टल 2018 में चोट के कारण काफी परेशान रहे थे और इंग्लैंड दौरे के बीच में बाहर होने के बाद,यूएई के दौरे से भी बाहर हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में ही पटेल ने डेब्यू किया था। इसके अलावा बाकी टीम वही है,जो श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 28 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इसके बाद 8 मार्च से दूसरा टेस्ट वेलिंग्टन और तीसरा और आखिरी टेस्ट 16 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।