New Zealand T20I Team: न्यूजीलैंड ने सोमवार, 14 जुलाई से जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज (Zimbabwe Twenty20 Tri-Series) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस ट्राई-सीरीज के लिए कीवी टीम में एक 23 साल के यंग बैटर को भी जगह मिली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद Blackcaps के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज के लिए टीम में 23 वर्षीय बेवॉन जैकब्स को चुना गया है जो कि इस सीरीज के दौरान अपना डेब्यू भी कर सकते हैं।
इसके अलावा न्यूजीलैंड की टी20 टीम में एडम मिल्ने और मैट हेनरी जैसे घातक तेज गेंदबाज़ों की भी वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के लिए 53 टी20 मैच खेलने वाले एडम मिल्ने ने पिछले साल नवंबर के महीने में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था, लेकिन हाल ही में उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 टूर्नामेंट में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया जिस वज़ह से उनकी कीवी टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है।
Welcome back Bevon Jacobs & Adam Milne Full story | https://t.co/1jOONKyaso #CricketNation = @PhotosportNZ pic.twitter.com/33CPm3uT0K
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 26, 2025