Luke Ronchi (Luke Ronchi)
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की को आगामी समर सीजन के लिए न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उन्हें पीटर फुल्टन की जगह बल्लेबाजी कोच बनाया गया है, जिन्होंने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। रोंची ने अपने करियर में कुल चार टेस्ट, 85 वनडे और 33 टी-20 मैच खेले हैं और अब वह न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड और गेंदबाजी कोच शेन जर्गेन्सेन के साथ काम करेंगे जिन्हें दोबारा नियुक्त किया गया है।
बता दें कि रॉन्की ने न्यूजीलैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था।
रॉन्की पिछले दो साल से लगातार न्यूजीलैंड टीम के साथ काम कर रहे थे। वह 2015 विश्व कप में भी न्यूजीलैंड टीम के साथ थे।