Cricket Image for New Zealand Battered By Mohammed Shamis Four Wicket Haul Kiwis First Innings Was R (Image Source: Google)
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (4/76) के नेतृत्व में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर समेट दी।
कीवी टीम ने हालांकि 32 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। भारत की ओर से शमी के अलावा इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की पारी सिमेटने के साथ ही टी ब्रेक की घोषणा की गई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था। आज भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ।