Advertisement

WTC Final: मोहम्मद शमी के चौके से न्यूजीलैंड पस्त, पहली पारी 249 रनों के स्कोर पर सिमटी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (4/76) के नेतृत्व में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को...

Advertisement
Cricket Image for New Zealand Battered By Mohammed Shamis Four Wicket Haul Kiwis First Innings Was R
Cricket Image for New Zealand Battered By Mohammed Shamis Four Wicket Haul Kiwis First Innings Was R (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 23, 2021 • 11:34 AM

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (4/76) के नेतृत्व में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर समेट दी।

IANS News
By IANS News
June 23, 2021 • 11:34 AM

कीवी टीम ने हालांकि 32 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। भारत की ओर से शमी के अलावा इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की पारी सिमेटने के साथ ही टी ब्रेक की घोषणा की गई।

Trending

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था। आज भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और कप्तान केन विलियम्सन ने 12 तथा रॉस टेलर ने खाता खोले बिना पारी शुरू की। लेकिन शमी ने टेलर (11) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया।

इसके बाद इशांत ने नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हेनरी निकोल्स (7) को पवेलियन भेजा। कीवी टीम इस झटके उबर पाती उससे पहले ही शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (1) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया।

Advertisement

Read More

Advertisement