BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने पांचवें टी-20 में बांग्लादेश को हराया, टॉम लैथम-फिन एलेन ने खेली धमाकेदार पारी
टॉम लैथम (Tom Latham) और फिन एलेन (Finn Allen) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (10 सितंबर) को खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ मेजबान बांग्लादेश...
टॉम लैथम (Tom Latham) और फिन एलेन (Finn Allen) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (10 सितंबर) को खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ मेजबान बांग्लादेश ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए ओपनर फिन एलेन (41 रन) और रचिन रवींद्र (17) ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। एलेन ने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाए।
टॉप स्कोरर रहे कप्तान लैथम ने 37 गेंदों में दो चौकों-दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 5 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश के लिए शोरफुल इस्लाम ने दो, तसकीन अहमद, नसुम अहमद और अफीफ हुसैन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Convincing win for New Zealand In The Final T20I Against Bangladesh!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 10, 2021
They Won By 27 Runs, Bangladesh Take The Series 3-2#BANvNZ #Cricket #Bangladesh #NewZealand pic.twitter.com/E6ItGt7NBO
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 26 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद अगले 20 रन में तीन विकेट औऱ गिर गए। इसके साथ अफीफ हुसैन ने कप्तान महमादुल्लाह के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। हुसैन ने 33 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। वहीं महमादुल्लाह ने 23 रन बनाए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बांग्लादेश के लिए एजाज पटेल-स्कॉट कुगेलाइन ने दो-दो, जैकब डफी, कोल मैककोन्ची, बेन सियर्स और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।