New Zealand vs Bangladesh ODI: विल यंग (Will Young) और कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार (17 दिसंबर)को डुनेडिन में खेले गए पहले वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बांग्लादेश को 44 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है।
बारिश से बाधित मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 30 ओवर प्रति पारी कर गई। जिसके बाद न्यूजीलैंड 7 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 5 रन के कुल स्कोर तक रचिन रविंद्र (0) और हेनरी निकोलस (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यंग और लैथम ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की।
यंग ने 84 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। वहीं लैथम ने 77 गेंदों में 92 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। मेजबान टीम के चार बल्लेबाज रनआउट होकर पवेलियन लौटे।