Advertisement

नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

नेपियर, 3 जनवरी | न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 73) की नायाब पारी की बदौलत मैक्लीन पार्क मैदान पर हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश निर्धारित

Advertisement
नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2017 • 05:42 PM

नेपियर, 3 जनवरी | न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 73) की नायाब पारी की बदौलत मैक्लीन पार्क मैदान पर हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 141 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी, जवाब में न्यूजीलैंड ने चार विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते 143 रन बनाकर जीत हासिल की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2017 • 05:42 PM

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कुइंटन दे कोक्क ने तोड़ा संगाकारा का रिकॉर्ड, बने नंबर वन विकेटकीपर

विलियमसन के साथ कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 41 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए किवी टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश के गेंदबाज मध्य पारी तक तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे और 62 के स्कोर पर चार विकेट भी हासिल किए, लेकिन इसके बाद विलियमसन और ग्रैंडहोम ने मैच को एकतरफा कर दिया। विलियमसन और ग्रैंडहोम ने पांचवें विकेट के लिए 10.34 की तेज रनगति से नाबाद 81 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। विलियमसन ने 55 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़े, जबकि ग्रैंडहोम ने 22 गेंदों की छोटी सी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए।

Trending

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले, टॉस जीत बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। महमुदुल्ला (52) ने जरूर संघर्ष किया। उन्होंने 47 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाए, लेकिन शेष बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त ले ली।

BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को खेला जाएगा वनडे का सबसे बड़ा मुहामुकाबला

Advertisement

TAGS
Advertisement