Advertisement

केन विलियमसन ने की कमाल की गेंदबाजी, न्यूजीलैंड ने जीती वन डे सीरीज

29 दिसंबर,नेल्सन (CRICKETNMORE)। नील ब्रूम के नाबाद शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सेक्सटन ओवल में खेले गए दूसरे वन डे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 67 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने

Advertisement
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 67 रन से हराकर जीती वन डे सीरीज
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 67 रन से हराकर जीती वन डे सीरीज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 29, 2016 • 11:42 AM

29 दिसंबर,नेल्सन (CRICKETNMORE)। नील ब्रूम के नाबाद शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सेक्सटन ओवल में खेले गए दूसरे वन डे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 67 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैच की सीरीज पर कब्जा कर लिया है।  ब्रूम को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 29, 2016 • 11:42 AM

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम सिर्फ 42.4 ओवर में 184 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 16 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने। इसके बाद इमरुल कईस और शब्बीर रहमान ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े।  कप्तान विलियमसन ने विकेटकीपर रोंकी के हाथों शब्बीर (38) को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।   पढ़ें: टीम इंडिया को झटका, ये बड़ा गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर

शब्बीर के पवेलियन लौटने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और अगले आठ विकेट 81 रन के अंदर ही गिर गए। टीम के 6 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। बांग्लादेश की तरफ से इमरुल कईस ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। 

Trending

गेंदबाजी में कप्तान केन विलियमसन ने कमाल दिखाया  और 5 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ड, टिम साउजी ने दो-दो और लोकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली।

पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं टेस्ट क्रिकेट का ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने नील ब्रूम की नाबाद 109 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओर में 251 रन बनाए। यह ब्रूम के करियर का पहला शतक है। इसके अलावा ल्यूक रोंकी 35, जिमी नीशम 28, टॉम लाथ 22 और कप्तान केन विलियमसन ने 14 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश के लिए कप्तान मशरफे मुर्तजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।  इसके अलावा तस्कीन अहमद,शाकिब अल हसन ने दो-दो और सुबाशिस रॉय, मोसद्देक़ होसैन सैकत ने एक-एक विकेट हासिल किया।

BREAKING NEWS: अनुष्का और कोहली करेंगे सगाई, 2 से 3 दिन में यहां पर करने वाले हैं सगाई

Advertisement

TAGS
Advertisement