न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 67 रन से हराकर जीती वन डे सीरीज ()
29 दिसंबर,नेल्सन (CRICKETNMORE)। नील ब्रूम के नाबाद शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सेक्सटन ओवल में खेले गए दूसरे वन डे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 67 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैच की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ब्रूम को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम सिर्फ 42.4 ओवर में 184 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 16 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने। इसके बाद इमरुल कईस और शब्बीर रहमान ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। कप्तान विलियमसन ने विकेटकीपर रोंकी के हाथों शब्बीर (38) को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पढ़ें: टीम इंडिया को झटका, ये बड़ा गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर
शब्बीर के पवेलियन लौटने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और अगले आठ विकेट 81 रन के अंदर ही गिर गए। टीम के 6 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। बांग्लादेश की तरफ से इमरुल कईस ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए।
गेंदबाजी में कप्तान केन विलियमसन ने कमाल दिखाया और 5 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ड, टिम साउजी ने दो-दो और लोकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली।