New Zealand Cricket Team (Twitter)
25 नवंबर,नई दिल्ली। वीजे वॉटलिंग के दोहरे शतक औऱ गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की दम पर न्यूजीलैंड ने बे ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी औऱ 65 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वॉटलिंग को उनके विजयी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स (91), जो डेन्ली (74) और रोरी बर्न्स (52) ने शानदार अर्धशतक बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने कॉलिन डी ग्रैंड होम और फिर मिचेल सेंटनर के साथ मिलकर पारी को संभाला।